What is Elon Musk's mindset?

 

Elon musk 

खुद वो बदलाव बनिये जो दुनिया मे देखना चाहते है। यह बात महात्मा गांधी ने ही कही थी। इन बातों को कोई अगर हकिकत मे बदला है तो वह व्यक्ति Elon Musk है।  Elon Musk अफ्रीकी मुल्क के Investor Engineer और Bussines man है। आज के समय में वे पुरी दुनिया में अपनी दुर्गामी सोच की वजह से काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं। Elon Musk की सोच हमेसा से ही इंसानो की परेशानीयों को दुर करने पर केन्द्रित रही है। आज इसी सोच की वजह से पुरी दुनिया में genius inther pennier की नाम से भी जाने जाते है। Elon आज के समय में Forbes के अनुसार दुनिया के 21वें सबसे धनी 💰 व्यक्ति है। लेकिन दोस्तों दुनिया में कोई भी व्यक्ति जन्म से अमीर नही होता इस पायदान पर पहुंचाने के लिए उसे नजाने उसे कितनी मेहनत करनी पड़ती है। ठीक👉 उसी तरह ही Elon Musk ने भी बचपन से काफी मेहनत की और बहुत सारे संघर्ष के बाद आज वो लाखों युवावों के लिए एक inspiration बन चुके है। तो चलिए दोस्तों Elon Musk के इस मोटिवेशन लाइव सफर को हम सुरूआत से जानते है। कहानी की सुरूआत होती है। आज से करीब 46 वर्ष पहले जब South Africa के Pretoria शहर मे 28 Jun 1971 को Elon Musk का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम ERROL MUSK और वह Engineer होने के साथ साथ एक Pilot भी था। और उनकी माँ की नाम MAYE MUSK थी। जो की वह एक Model और Dietitian थी। Elon Musk बचपन से ही पढ़ने मे काफी दिलचस्पी रखते थे। और हमेशा ही किताबों📖📚 के आस पास देखे जाते थे।  और जिस दस वर्ष की आयु में उसे कम्प्यूटर मे भी काफी Interest हो गया था।  और सिर्फ 12 साल की छोटी सी आयु मे उनहोने Computer💻 Programming सीख कर एक Blaster नाम का गेम बनाडाला जिसे की उनहोने 500$ US Dollars 💵 की कीमत पर PC & office🏢 Technology नाम की कम्पनी को बेच दिया और यही से Elon Musk की प्रतिभा साफ साफ झल्कने लगी थी। वह बचपन मे IASSC ASIMOV की किताबें पढ़ा करते थे।  और शायद यही से उनको Technology के प्रति इतना लगाव हो गया बचपन मे Elon को School🏫 के दिनों मे बहुत परेशान 😟 किया जाता था। एक बार तो कुछ लड़कों के Group ने उनको सिढ़ियों से धक्का दे दिया और उनको तब तक मारा जब तक की वह बेहोश नही हो गया इस के लिए Elon को कई दिनों तक Hospital🏥 मे Admitte रहना परा था। लेकिन Elon Musk को बचपन में भले ही इतनी परेशानीयों का सामना करना परा पर उनहोने मानवता के हित मे काफी सराहनीय काम किये। 17 वर्ष की आयु में Elon Musk ने Queen University से अपनी Graduation की पढ़ाई पुरी की और वहां पर दो साल पढ़ने के बाद वह University of pennsylvania Transfer हो गए। जहाँ उनहोने 1992 मे physic मे Bachelor of Science की डिग्री ली। 




1995 मे Elon musk PHD करने के लिए California sift हो गए।  लेकिन वहाँ पर Research शुरू करने दो दिन के अंदर ही उनहोने पढाई छोड़ दिया और एक सफल व्यवसाय शुरू करने के लिए अपने कदम आगे कर लिए 1995 में अपने भाई के साथ Elon Musk ने Zip2 नाम की एक Software कम्पनी शुरू की जिसे आगे चल कर Compaq ने 307$ Million dollars जैसे बरी रकम देकर खरीद ली और इसे बिकने के बाद Zip2 ने अपने 7% की शेयर से Elon Musk को कुल 22$ Million Dollars 💵 मिले और फिर 1999 मे इन पेसो मे से 10$ Millions Dollars का इनवेस्ट करते हुए Elon Musk ने X.com की स्थापना की जो की एक Finance  service देने वाली कम्पनी थी।  एक साल बाद यह कम्पनी Confinity के साथ जुड़ गई और दोस्तों बता दूँ की Confinity company की एक Money💰 transfer की service हुआ करती थी। जिसे आज के समय में PayPal के नाम से जाना जाता है। और तभी से लेकर अब तक Money 💰 transfer का काफी लोकप्रिय माध्यम रहा है। 2002 मे EBay ने PayPal को 1.5 Billion Dollars 💵 की अविषवानीय रकम देकर खरीद लिया और इस डील के बाद Elon musk को  165 Millions Dollars 💵 मिले और दोस्तों बाता दुँ की Elon musk PayPal के सबसे बड़े Share Holder थे।  और फिर 2002 मे अपने जमा किये हुए पैसे मे से 100 Millions dollars की रकम के साथ Elon musk ने Space X नाम की एक कम्पनी की स्थापना की और यह Company आज के समय में Space लौंचिग वहीकल बनाने मे कार्यरत है। Musk ने एक इंटरव्यू में बताया की 2030 तक वह इंसानों को मंगल ग्रह मे पहुंचाने की पुरी तैयारी मे है।


2003 मे Elon musk ने दो लोगों के साथ मिलाकर TESLA INK नाम की और एक company की सुरूआत की और 2008 के बाद से ही Elon TESLA के CEO की पद पर कार्य कर रहे है। आप सब को तो पता ही होगा की TESLA की खासियत इसकी Electry Car🚗 से है। 2006 मे Elon musk ने अपने Cousin की Company SolarCity को Financial Capital मौहीया करवा कर इसे शुरू करने मे आहम रोल अदा किया।  फिर 2013 मे SolarCity United States मे Solar Power System मौहीया कराने वाली दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी बनी और आगे चल कर 2016 मे TESLA ने SolarCity को अपने अन्तर्गत ले लिया और आज के समय में SolarCity पुरी तरीके से TESLA INK के अन्तर्गत ही काम करती है। DECEMBER 2015  मे Elon musk ने एक Artificial intelligence Research Company की शुरुआत की जिस का नाम openAI रखा गया जिसके तरह वह मानवता के लिए artificial intelligence को फायदामंद और सुरक्षित बनाना चाहते है।  2016 मे Elon musk NEURALINK नाम की कम्पनी की Co-founder बने और यह कम्पनी artificial intelligence और Human Brian को जोड़ने की काम मे लगी हुई है। तो कुल मिलाकर दोस्तों देखा न आपने Elon musk की तरह से अलग अलग तरह के बहुत सारे कामों मे लगे हुए है।  इस बात से उनहोने साबित कर दिया है। उन के जैसा सोच रखने वाले व्यक्ति ही कुछ बड़ा कर पाते है। और पुरी दुनियाँ मे नाम कमा चुका है। लेकिन उनका मानना है।  दुनियाँ मे अभी भी बहुत एसी वस्तु है।  जिसे बेहतर कर के मानव के हित मे काम किया जा सकता है।

आप लोग को Elon musk का जीवन की कहानी पढ़ के कैसा लगा Comment करें। 

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें