मन को शांत करने का मोटिवेशन | Motivation

 मन को शांत करने का मोटिवेशन | Motivation


बार बार धोखे को माफ करने वाला व्यक्ति दयालु नही मुर्ख कहलाता है।  एक वक्त पर आकर महसूस होता है कि बेहतर ही होता कि कुछ लोग से मिले ही नहीं होते 

कभी कभी इंसान सच में थक जाता है खामोश रहते रहते, दर्द सहते सहते, सब्र करते करते उम्मीद रखते रखते रिश्ते निभाते निभाते सफाई देते देते और अपनों को मनाते मनाते।

 दूर तो बहुत है वो मुझसे लेकिन उससे नजदीक मेरे कुछ भी नहीं। जीवन में धोखा खाना भी ज़रूरी है क्यूँकी चलना माँ बाप सिखाते हैं लेकिन सम्भलना ख़ुद ही पड़ता है।

आज अपने सपने अपनी औकात से बड़े रखो कल तुम्हारी औकात तुम्हारे सपनों से बड़ी होगी। वक़्त से बड़ा धोखेबाज कोई नहीं होता एक बार हाथ से निकल गया तो कभी पलट कर नहीं आता।

ज़िन्दगी में बड़ा इंसान बनने से पहले बेहतर इंसान बनने की कोशिश ज़रूर करना। घर बदल जाए या समय बदल जाए कोई ग़म नहीं लेकिन सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब कोई अपना बदल जाता है।

बोलना तो सब जानते हैं पर कब और क्या बोलना ये बहुत कम लोग जानते हैं। बातें तो हर कोई समझ लेता है पर मुझे वो इंसान चाहिए जो मेरी ख़ामोशी को समझ सके।

एक मुर्दे ने क्या खूब कहा कि ये जो मेरी मौत पर रो रहे हैं अभी अगर उठ जाऊँ तो जीने नहीं देंगे। खटकता तो उनको हूँ साहब जहां मैं झुकता नहीं बाकी जिनको मैं अच्छा लगता हूँ वो मुझे कहीं भी झुकने नहीं देते।

हक की बात बोलने के लिए कलेजा चाहिए तलवे चाटने के लिए तो जीभ ही काफी है। अच्छाई और सच्चाई चाहे पूरी दुनिया में ढूंढ लो अगर ख़ुद में नहीं है तो कहीं नहीं मिलेगी।

शरीर जल से पवित्र होता है मन सत्य से , बुद्धी ग्यान से और आत्मा धर्म से पवित्र होती है। आज की कड़वी सच्चाई यही है कि लोग पैसे वाले लोगों को महत्व देते हैं। चाहे सामने वाले व्यक्ति का इरादा चरित्र और आदतें कैसी भी क्यूँ ना हो।

इस जीवन में जीने से अधिक मरने के क्षण आयेंगे लेकिन तुम्हें उनमे भी जीके दिखाना है। जिस बात पर दिल कांप जाता है ऊपर वाला उसी बात पर आजमाता है।

ज़माने की नजर में थोड़ा अकड़ कर चलना सीख लो मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे। सह लिया जो सहना था अब सबको नजर अंदाज करके जीना है। चिंता कर्ज और प्रेम कोई करता नहीं है बस हो जाते हैं।

समय के साथ घाव ज़रूर भर जाते हैं लेकिन हादसों का शोर उम्र भर पीछा करता है। मैंने ज़िन्दगी से एक सबक सिखा है कि अपनी सफाई वहां देना चाहिए जहां उसे समझने वाला खुला दिमाग हो। अगर आपको किसी ने गलत मान लिया है तो उसको सफाई देने का मतलब ख़ुद की नजरों में ही खुद को गिरना होता है।

रब से कभी उम्मीद मत छोड़ना और दुनिया से कभी उम्मीद मत रखना। मैं उस रास्ते पर भी अकेला चला हूँ जहां मुझे किसी की सबसे ज़्यादा जरूरत थी।

बेइज्जती का ज़वाब इतनी इज्ज़त के साथ दीजिए की सामने वाला ख़ुद ही शर्मिंदा हो जाए। कौन कहता है कि जैसा संग वैसा रंग इंसान लोमड़ी के साथ नहीं रहता फिर भी शातिर है। इंसान शेर के साथ नहीं रहता फिर भी क्रूर है। और तो और इंसान की तो वो फितरत है जो कुत्ते के साथ रहता है फिर भी वफादार नहीं है। 

अपने काम को एक रहस्य ही रहने दो लोगों को अपने काम का नतीज़ा दिखाओ। लोग कहते हैं की ज़िन्दगी में आप अकेले कभी खुश नहीं हो सकतें। पर मुझे लगता है कि जिंदगी में अकेलापन ही हमें ज़िन्दगी जीने का सही मतलब सिखाता है। ज़िन्दगी जीने के लिए मिली है और हम सोचने में ही गुजार देते हैं।

ज़्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग एक दिन बता देते हैं कि वो पराये हैं। ज़िन्दगी से कभी निराश मत होना आप नहीं जानते कि आने वाला कल आपके लिए क्या लेके आने वाला है। गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले लोग कभी वफादार नहीं होते। इसीलिए जो इंसान बार बार अपनी बात से ही मुकर जाए उसपर कभी भरोसा मत करना।

बात कड़वी है मगर सच्ची है उधार दीजिए मगर सोच समझकर। अपने ही पैसे आपको भिखारी बनकर मांगने पड़ते हैं और अगला सेठ बनकर तारीख पर तारीख देता जाता है। मरने पर मातम मनाने सब आ जायेंगे मगर मुसीबत में साथ देने कोई नहीं आएगा। एक हद तक दर्द सहने के बाद इंसान खामोश हो जाता है फिर ना वो किसी से शिकायत करता है ना उम्मीद करता है।

वक़्त अगर हमेशा एक सा रहता तो अपने और परायों की पहचान कैसे होती। जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते हैं और जब विश्वास टूटता है तो अपने भी पराये हो जाते हैं। लोग कहते हैं की औरत कार घर और दौलत माँगती है। पर मैंने देखा है कि अधिकतर औरते प्यार इज्ज़त और वक़्त ही माँगती हैं। सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की गलतियां बर्दाश्त करने में है। क्यूँकी बिना कमी का इंसान तलाश करने निकलोगे तो अकेले रह जाओगे। सारा दर्द मुझे ही सौंप दिया उपरवाले को मुझ पर इतना भरोसा था।

मौका देने वाले को धोखा और धोखा देने वाले को मौका कभी नहीं देना चाहिए। मौत एक बार मारती है और ज़िन्दगी एक बार मारती है। किसी के लिए समर्पण करना मुश्किल नहीं है मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूँढना जो आपके समर्पण की कदर कर सके। हम भी परवाह करते है पर बोलते नहीं क्यूँकी हम रिश्ते निभाते हैं तोलते नहीं । 

किसी के छोड़ जाने के पहले तक हम उसे ये क्यूँ नहीं कह पाते कि वो कितना ज़रूरी है हमारे लिए। बेहतर ज़िन्दगी की तलाश में सुबह से शाम हो गई पता ही नहीं चला कब कमबख्त उम्र तमाम हो गई। समझदार व्यक्ती जब रिश्ते निभाना बंद कर दे तो समझ लेना कि उसके आत्मसम्मान को बहुत गहरी चोट लगी है।

सुई जब चलती है तो बेहतरीन पोषक बनाती है हर चुभने वाली चीज का मतलब बुरा नहीं होता। जिक्र से नहीं फिक्र से पता चलता है कि इस दुनिया में कौन अपना है। हम सीख ही ना पाए मीठे झूठ का हुनर कड़वे सच ने हमसे कई रिश्ते छीन लिए। जो रास्ता ईश्वर ने आपके लिए खोला है उसे कोई भी बंद नहीं कर सकता। नींद तो बचपन में आती थी अब तो बस सो जाया करते हैं। 

आप जिससे भी ये कह दोगे की वो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। वही इंसान आपसे अपना हाथ छुड़ाने लगता है। मैंने कभी किसी को अपने दिल से दूर नहीं किया बस जिसका दिल भर गया वो ख़ुद ही मुझसे दूर हो गया। मैंने सबको अपना बना के देख लिया लेकिन कोई भी हमेशा के लिए अपना नहीं होता। जब सपने टूटे हो और अपने छूटे हों तो नींद की गोलियां भी बेअसर हो जाती हैं। 

धोखा खाने वालों को तो वक़्त के साथ सुकून मिल जाता है लेकिन धोखा देने वालों को कभी सुकून नहीं मिलता। ख़ामोशी से मोहब्बत करने वाले उम्र भर वफा निभाते हैं। दुश्मन तभी कामयाब होते हैं जब उनके पीछे अपनों के हाथ होते हैं। मुझे लोगों को माफ करना तो आता है मगर दोबारा दिल में जगह देना नहीं आता। हम अधूरे लोग हैं हमारी ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब पूरे हुए। 

आप नीचे गिर के देखो कोई उठाने नहीं आयेगा आप ज़रा उड़कर तो देखो आपके अपने ही नीचे गिराने आ जाएंगे। रिश्तों का सम्बंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता जो मुसीबत में हाथ थाम ले उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता। वो मन बना चुके थे दूर जाने का हमें लगा हमें मनाना नहीं आता। इंसान भी कमाल है ड्रामे में लोगों का दुख देखकर रो पड़ता है और असल में लोगों के दुख दर्द को ड्रामा समझ लेता है। पवित्रता सिर्फ नफ़रत में है प्यार में तो लोग कपड़े भी उतार देते हैं। कैसे कर लेते है लोग इश्क दो चार के साथ मुझे तो उसके बाद किसी का खयाल तक नहीं आया।

संबंधो को सिर्फ समय की ही नहीं समझ की भी जरुरत होती है। मोहब्बत में हम सिर्फ उस शख्स से हारे हैं जो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे हैं। मज़ाक का सहारा लेकर लोग दिल की बात बोल जाते हैं। अगर चुप कराने वाला कोई ना हो तो हालात मुस्कुराना सीखा देते हैं। आपकी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसी और का नहीं आपके बुरे वक़्त का होता है। बहुत दुख होता है उस वक़्त जब हम किसी पर अंधे की तरह भरोसा करें। और वो हमें महसूस करा दे की हम वाकई में अंधे थे।

 सोच अगर खूबसूरत हो तो सब कुछ अच्छा नज़र आता है। जो गुजर चुका है उसे पीछे मुड़कर कभी मत देखना वर्ना जो आगे मिलने वाला है आप उसे भी खो दोगे। शरीर सुन्दर हो या ना हो पर शब्दों को ज़रूर सुन्दर होना चाहिए। क्यूँकी लोग चेहरे भूल जाते हैं पर शब्दों को कभी नहीं भूलते। कठिनाई आने से इंसान अकेला हो जाता है पर कठिनाई आने पर ही इंसान मजबूत होना सीख जाता है। 

कोई नाराज है तो रहने दो किसी के पेरों में गिर के जीना हमें भी नहीं आता। झूठी कसमों से इंसान नहीं मरता पर भरोसा ज़रूर मर जाता है। पैसों से अमीर होना आम बात है पर दिल से अमीर होना खास बात है। वक़्त निकाल कर मि लिया करो अपनों से कल अगर अपने ही नहीं रहेंगे तो वक़्त का आप क्या करोगे। ना होने का अहसास सबको होता है मगर मौजूदगी की कदर किसी को नहीं होती। मुझे लोगों को माफ करना तो आता है मगर दोबारा दिल में जगह देना नहीं आता।

 दिल का साफ होना भी गुनाह है आज के ज़माने में यहाँ हर इंसान बस फायदा उठाने की सोचता है। छोटी ही सही मगर आप अपनी एक अलग पहचान ज़रूर बनाना। इंसान की फितरत भी अजीब है ना मिले तो सब्र नहीं करता और मिल जाए तो कदर नहीं करता। आप अपना वज़ूद ऐसा बनाओ की कोई आपको छोड़ तो सके मगर भुला ना सके। मैं उसी का जिम्मेदार हूँ जो मैंने कहा है उसका नहीं जो तुमने समझा है। कुछ गलतियों को माफ करना आपकी सबसे बड़ी गलती होती है। 

अच्छे इंसानो में ना एक बुराई होती है कि वो सबको अच्छा समझ लेते हैं। पैसा वही है जो पास में है ताकत वही है जो हाथ में है और अपना वही है जो आपके साथ में है। आत्मसम्मान पर लगी ठेस इंसान को बदल कर रख देती है। आप जिसे जितनी शिद्दत से चाहोगे वो ही इंसान आपको उतनी ही गहरी चोट देगा। गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना ज़रूरी है और गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हो।

Thanks for reading

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें