मोटिवेशन बातें
कोशिश करो की दोगले लोगों से कभी रिश्ता मत रखो क्यूँकी जब वो नाराज होते हैं तो आपकी इज्ज़त पे वार करते हैं। ज़िन्दगी में कोई भी ग़लती करना लेकिन कभी भी किसी के भी लिये ऑप्शन बनकर मत जीना, बदलाव आना सिर्फ तब शुरू होता है जब कोई ज़िन्दगी में आता है या जब कोई ज़िन्दगी से जाता है। उस इंसान को कभी भी मत भूलना जब हर कोई बहाने बना रहा था और वो आपके साथ खड़ा था। कई बार बहुत से गुण होने के बाद भी सिर्फ एक कमी विनाश का कारण बन जाती है। मैंने आजमा लिया है सबको अब हमें किसी की ज़रूरत नहीं है। कुछ लोग चप्पल की तरह होते हैं साथ तो देते हैं लेकिन पीछे से कीचड़ उछालते रहते हैं। ये कलयुग की दुनिया है साहब कदर उसकी नहीं होती जो सच में रिश्ते निभाता है। कदर सिर्फ उसी की होती है जो सबसे ज्यादा दिखावा करता है। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है गलती मेरी ही थी जो मैंने इतना भरोसा किया। जो इंसान जितना अच्छा होता है वो इंसान उतना ही ज्यादा इस्तेमाल होता है। कितना नादान है मेरा ये दिल ये उनके लिए परेशान रहता है जिनके लिए हम कुछ भी नहीं है।
शब्द और व्यवहार ही मनुष्य की असली पहचान है। चहरे और हैसियत का क्या है आज है कल नहीं है। किसी के लिए अगर हर वक़्त हाजिर रहोगे तो लोग आपको अच्छा नहीं फालतू ज़रूर समझेंगे। ज़िन्दगी में सबसे मुश्किल वक़्त वो नहीं है जब आपको कोई समझता नहीं है। ब्लकि वो होता है जब आप ख़ुद को ही नहीं समझते हैं। कुछ लोग ज़ाहिर नहीं करते लेकिन परवाह बहुत करते हैं। मतलब का वजन बहुत भारी होता है जब मतलब निकल जाता है तो रिश्ते बहुत हल्के हो जाते हैं। मिट्टी से भी यारी दिल से दिलदारी रख किसी की बातों से चोट ना पहुंचे इतनी समझदारी रख। पल भर ये जोश जवानी का बुढ़ापे की भी तैयारी रख दिल सबसे मिलता नहीं है फिर भी जुबान अपनी प्यारी रख। कोई आपका सम्मान करता है इसीलिए चुप है उसे डरपोक कभी मत समझना। ज़िन्दगी में कभी ठोकर लगे तो लौट कर मत आना तुम्हें आज़ाद किया है माफ़ नहीं किया। वहाँ नाराज कभी मत होना जहां आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो। जो इंसान हर वक़्त सबकी खुशी चाहता है सबके बारे में अच्छा सोचता है। सबकी कदर करता है अक्सर वही इंसान ज़िन्दगी में हमेशा अकेला रह जाता है। आपके दिल से कहीं गई सौ बातें भी किसी को दिखाई नहीं देंगी। लेकिन अगर एक बार भी गलती से गुस्से में आपने कुछ कह दिया तो लोग आपसे रिश्ता ही ख़त्म कर लेंगे। घमंड के लिए नहीं लेकिन कभी कभी ज़िन्दगी में आत्मसम्मान के लिए लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है। अक्सर ज़िन्दगी में सबके पीछे भागने में सबकी परवाह करने के चक्कर में हम हमेशा पीछे रह जाते हैं। आप थोड़ा भरोसा वक़्त पर भी किया करो क्यूँकी ये अच्छे से अच्छे चहरे को एक दिन बेनकाब कर देता है। पैसा किसी की हैसियत तो बदल सकता है पर किसी की औकात कभी नहीं बदलती। दुआ में याद करने के ज़माने में चले गए जनाब आज कल तो लोग चुगलीयों में याद रखते हैं। आनंद वहाँ नहीं मिलता जहां धन मिलता है आनंद तो वहाँ मिलता है जहां मन मिलता है।
ज़िन्दगी में ना जाने कितने दर्द ऐसे होते हैं जिन्हें हम सर दर्द का नाम देते हैं। इंसान के गुरूर की औकात बस इतनी है ना पहली बार खुद नहा पाता है और ना आखिरी बार ख़ुद नहा सकता है। समय रहते ही ख़ुद को बेहतर बनाये वर्ना आपसे सीखने की वाले लोग भी आपसे आगे निकल जायेंगे। ज़िन्दगी में अगर खुल कर जीना चाहते हो तो कभी किसी पर मत मरना, सवाल अहंकार का नहीं इज्ज़त का है कोई अगर लहजा बदले तो हम रास्ता ही बदल देते हैं। जो लोग अपनी ज़िन्दगी में ख़ुद कुछ अच्छा नहीं कर पाते वो अक्सर दूसरों की बुराई करके खुश होते रहते हैं। असली ग़लती वही है जिससे हम कुछ नहीं सीखते थोड़ा ध्यान से रिश्ते बनाना क्यूँकी यहाँ दिखावे वाले ज़्यादा हैं और निभाने वाले बहुत ही कम
कुछ लोगों के लिए आप कभी अच्छे नहीं बन पाओगे चाहे आप उनके लिए कितना भी अच्छा क्यूँ ना कर लो। उनकी नजरों में आप हमेशा फालतू इंसान ही रहोगे, आज कल शरीफ सिर्फ वही है जिसकी हरक़तें कोई नहीं जानता। वक़्त इंसान को सफल नहीं बनाता ब्लकि समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है। दुनिया में सबसे खुश सिर्फ वो लोग रहते हैं। और किसी को भी अपना नहीं समझना चाहिए। किसी और को क्या बुरा समझना अरे बुरे तो हम हैं जो हर किसी को अच्छा समझ लेते हैं। अब हम सिर्फ़ ख़ुद को मानते हैं क्यूँकी इस दुनिया को अब हम अच्छी तरह जानते हैं। जब ज़िन्दगी में टाइम देखने का भी टाइम ना मिले तब समझ लेना कि आप कुछ बड़ा काम कर रहे हो। आज कल दिल के साफ लड़के चहरे के खूबसूरत लड़को से हार जाते हैं। जो वक़्त आपके पास बचा है उसे सम्भाल कर इस्तेमाल कीजिए। क्यूँकी जो वक़्त आप खो चुके हैं वो अब कभी लौट नहीं सकता। सच बोलने के लिए कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती। क्यूँकी सच हमेशा दिल से निकलता है। कोई भी रिश्ता एक तरफ की हिस्सेदारी से नहीं ब्लकि दोनों तरफ की भागेदारी से चलता है। वक़्त भी वक़्त पर अपनी कीमत समझा ही देता है।
रिश्ता मजबूत होना चाहिए मजबूर नहीं, जब आपको ये अहसास हो जाए कि आप किसी की ज़िन्दगी में सिवाय बोझ के और कुछ नहीं, तो आपको ख़ामोशी से उनकी जिंदगी से निकल जाना चाहिए। क्यूँकी मोहब्बत जुदाई बर्दाश्त कर सकती है लेकिन बेज्जती नहीं, दर्द की भी अपनी एक अदा है, वो भी बर्दाश्त करने वाले पर ही फिदा है। आज कल कुछ रिश्तों को निभाने के लिए लोग पूरी ईमानदारी से बेइमानी करते हैं। उम्र का ताल्लुकात सालों से नहीं होता कई बार इंसान भरी जवानी में भी सदीयों पुराना हो जाता है। आज कल कोम्पटीशन इतना बड़ गया है। कि किसी को अगर अपना दुख बताओगे तो वो आपसे ज्यादा अपना दुख रोने लगता है। जिन्होंने आपका समय पर साथ दिया उन रिश्तों की कदर समय से भी ज़्यादा करनी चाहिए, ज़िन्दगी में अहमियत सिर्फ उसी को देना जिसे तुम्हारी असली कीमत पता हो। रिश्तों के बदलने का क्या रोना जनाब वक़्त तो आपकी शकल तक बदल देता है। ये बात समझने में एक उम्र लग गई कि बेगुनाह होना भी आज कल एक गुनाह बन गया है। मतलबी रिश्तों की बस इतनी सी कहानी है। अच्छे वक़्त में आपकी खूबियां और बुरे वक़्त में आप की कमियाँ गिनानी है। राह कोई भी हो पकड़ कर चलिए अगर कदम सच्चे हैं तो अकड़ कर चलिए। ना जाने कौनसी शिकायतों का हम शिकार हो गए।
जितना दिल साफ़ रखा उतने ही गुनहगार हो गए, दूरियों में ही परखे जाते हैं रिश्ते आँखों के सामने तो सभी वफादार होते हैं। आप लोगों को इसीलिए बुरे नहीं लगते क्यूँकी आप बुरे हैं। कभी कभी आपका अच्छा होना भी उसके किसी स्वार्थ में बाधा बन जाता है। इसीलिए किसी का दिल जीतने की कोशिश करने से पहले आप सच्चाई को समझ लीजिए। किसी ज़माने में एक दूसरे के पाँव से काटे निकाले जाते थे। अब तो एक दूसरे की राह में कांटे बिछाये जाते हैं। ज़िन्दगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता शत्रुता भी व्यक्ती को इतना क्रूर नहीं बनाती जितना की उसके साथ प्रेम में हुआ छल बना देता है। यदि आपके पास जो कुछ भी है उससे आप खुश हो संतुष्ट हो तो आप दुनिया के सबसे अमीर इंसान हो। मनुष्य को अपनी गलतियों की सज़ा भले ही तुरंत ना मिले। परंतु समय के साथ कभी ना कभी सज़ा ज़रूर मिलती है। अगर कोई आपको अपनी तकलीफ सुनाए तो उसे ध्यान से सुनो, क्यूँकी आप सिर्फ उसे सुन रहे हो और वो उसे महसूस कर रहा है। आप जितनी उम्मीदें कम रखोगे ज़िन्दगी में दर्द भी उतना कम मिलेगा। ज़िद जीत की हो तो घाव मायने नहीं रखते, अक्सर इंसान ग़लत नहीं होता बस ग़लत लोगों के बीच में फंस जाता है। अब वो ज़माना नहीं रहा कि जब रिश्ते निभाने के लिए लोग अपनी खुशियाँ तक कुर्बान कर देते थे। अब तो वो ज़माना है जब अपनी खुशियों के लिए लोग रिश्ते तक कुर्बान कर देते हैं। डरने वालों को ही लोग डराते हैं आप थोड़ी हिम्मत दिखाओ तो अच्छे अच्छे सर झुकाते हैं।
इंसान का मन भी समुद्र की तरह होता है किसी को क्या मालूम , कि उसमे कितने हादसे और कितनी यादें समाई हुई है। एक वक़्त गुज़र जाने के बाद ज़िन्दगी में किसी से भी कोई शिकायत नहीं रहती। जो इंसान सबका साथ देता है आपने बुरे वक़्त में हमेशा अकेला हो जाता है। दूसरों की शर्तों पर गुलाम बनने से कई गुना ज़्यादा बेहतर है अपनी ही मौज का फकीर बन जाना। प्यार तो यहाँ हर कोई मांगता है जो तुमसे तुम्हारा दर्द माँग ले वही रिश्ता सच्चा होता है। जो वफादार होते हैं वो हर किसी के दीवाने नहीं होते। अर्जुन ने करण का कुछ भी नहीं बिगाड़ा था फिर भी करण अर्जुन का दुश्मन बना, कई बार आपकी गलती नहीं होती फिर भी लोग आपके दुश्मन बन जाते हैं आपके हुनर और गुणों के कारण। धोखा कभी नहीं मरता आज आपको किसी ने दिया है कल उसे कोई और देगा। जब मन भर जाता है ना तो सबसे बेहतर भी बेकार लगने लगता है। अपने दिल को इतना कमजोर कभी मत बनाना की वो किसी का जाना देखकर सह ना सके, इतने भी वफादार मत बनिये की लोग आपको गुलाम समझने लग जाएं। जब लोग रास्ता अलग करने का फैसला लेते तो वो सबसे पहले बात करना बंद कर देते हैं। ज़िन्दगी जिनको खुशी नहीं देती उनको तजुर्बे बहुत देती है। मैं नादान था जो वफा की तलाश करता रहा कभी ये नहीं सोचा कि एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी। मुझे भी शामिल करो गुनाहगारों की महफिल में मैं भी कातिल हूँ क्यूँकी मैंने अपनी ख्वाहिशों को मारा है। सपने जब तक ज़िद ना बने तब तक पूरे नहीं होते क्यूँकी पूरी ज़िद होती है सपने नहीं।
दोगले लोग ना इसके होते हैं ना उसके होते हैं वो बस जिधर दम उधर हम होते हैं। यहाँ कोई किसी के अहसासों की कदर नहीं करता। हर किसी को बस अपने मतलब कि फिक्र रहती है। किसी की हसीं भी झूठी हो सकती है इसीलिए इंसानो को सिर्फ देखना नहीं समझना भी ज़रूरी है। लोग आपका वक़्त मांगने को तरसेंगे आप ख़ुद पर वक़्त लगाओ तो सही, यहां हर कोई अपने आप में चालाक है। कलयुग में किसी को शरीफ समझने की ग़लती बिल्कुल मत करना। कोई तो ऐसा शख्स मिले जो मुझे खोने से डरे। समझदार इंसान का दिमाग चलता है और नासमझ इंसान की जुबान चलती है। तुमसे मिलकर ये समझ आया मुझे की झूठे लोग भी लाजवाब होते हैं। ज़िन्दगी में बिना ठोकर लगे इंसान को अच्छा और बुरा समझ ही नहीं आता। नहीं तो वो हमेशा ही सबको अच्छा समझता है। जो आपकी भावनाओं को समझकर भी आपको तकलीफ देता हो। वो आपका कभी नहीं हो सकता, जिसे जाने की जल्दी हो उसे कभी मत रोकना, अपने आप को किसी के साथ का आदि मत बनाना। वर्ना आपकी खुशियां उसके मूड और फुर्सत की मोहताज होकर रह जाएंगी। किसी से बदला लेने में अपना टाइम वेस्ट मत करे क्यूँकी जो आपको चोट पहुंचाते हैं वो अपने कर्म का सामना एक दिन ख़ुद करेंगे।
ज़िन्दगी तो सबके पास है पर यहाँ हर कोई जिंदा कहाँ है। ऐ नसीब बस इतना बता दे तुम सबको आजमाते हो या सिर्फ मुझ से ही दुश्मनी है। मैं लोगों के झूठ का मान रख लेता हूँ और वो समझते हैं कि मुझे बेवकूफ बना लिया। ज़रूरत से ज़्यादा सोचना इंसान की सारी खुशियां छीन लेता है। हम अपनी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ग़लती उन लोगों को अहमियत दे के करते हैं। जिनकी ज़िन्दगी में हमारी कोई अहमियत नहीं होती। गिरगिट सा रंग बदलता है और साँप सा डस्ता है कुछ इंसानो के अंदर भी एक चिड़िया घर बसता है। चालाक लोग भोले भाले लोगों को चने के पेड़ पर चडाकर लूट लेते हैं। इसीलिए हमेशा याद रखना की मीठी जुबान के पीछे मतलब के सागर बहते हैं। आपको डुबाने के लिए दुनिया में ऐसे लोग भी बैठे होंगे जिन्हें तैरना आपने ख़ुद सिखाया होगा। दुनिया हमेशा उनका ही हाल पूछती है जिनके हालत पहले से ही ठीक हो। लौटते सिर्फ वो हैं जो रूठ कर चले जाते हैं टूट कर जाने वाला कभी लौट कर नहीं आता। भूल और भगवान सिर्फ मानोगे तो ही दिखेंगे। पहले रिश्ते सदियों की तरह होते थे जो ज़िन्दगी भर साथ निभाते थे, फिर सालो की तरह होने लगे, और आज के समय में रिश्ते कुछ महीनों और कुछ दिनों के होकर रह गए हैं, पता ही नहीं चलता कि कब शुरू हुए और कब ख़त्म हो गए। जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे तो समझ लेना कि आपको जीना आ गया है।
बात अगर सह गए तो रिश्ते रह गए और बात अगर कह गए तो वो रिश्ते ही ढह गए। जहाँ अपने छोड़ जाते हैं कामयाबी वही से शुरू होती है। अगर आप सेल्फ कोन्फिडेन्स बनाए रखोगे तो ही लोग आपकी इज्ज़त करेंगे। वर्ना लोग आपको फालतू समझने लगते हैं। तुम बस अपनी जेब गर्म रखना लोग हमेशा ठंडे रहेंगे। लोगों को जब दूर ही जाना होता है तो वो इतना करीब ही क्यूँ आते हैं। बाद में रुलाने के लिए लोग पहले कितना हंसाते हैं। जिसने कम में जीना सीख लिया उसके जीवन में कभी कोई कमी नहीं रहती। इज्ज़त दीजिए और इज्ज़त लीजिए सबके लिए एक ही उसूल है, और जिनकी नजरों में हम कुछ भी नहीं हमारी नजरों में वो भी फिजूल है। सच्ची मोहब्बत में एक उसूल होता है मोहब्बत अगर दिल भी दुखाऐ तो कुबूल होता है। बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में जनाब वक़्त वक़्त पर सबके भाव बड़ जाते हैं। जहां कदर मिली वहाँ दिल गया फिर लोग कहते हैं इंसान बदल गया। लोग अगर आपको कम इज्ज़त दे रहे हैं तो इसका मतलब आपके पास पैसे कम हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें