एक पति और पत्नी की एनिवर्सरी Topic को जरूर पढ़े और सिख लें
एक पति और पत्नी एक दूसरे का मजाक उड़ा रहे थे , उनकी एनिवर्सरी थी और कई लोग उनकी एनिवर्सरी मनाने के लिए उनके घर आए हुए थे। इतने लोगों के सामने दोनों एक दूसरे का हंसी 😁 उड़ा रहे थे , But बात कब खराब होने लगी किसी को पता ही नहीं चला। धीरे धीरे Joke🃏 एक दूसरे की अपमान तक आ गया , एक दूसरे को नीचा दिखाने लगे आए हुएबाकी लोग सिर्फ तमाशा दिखकर खुश हो रहे थे। किसी ने उनको रोकने की कोशिश नहीं की छल्टा सब हंस रहे लिकिन जब हद पारही गई और पत्नी नये कह दिया कि तुम्हारी औकात ही क्या हमारे सामने।
तो सन्नाटासा छा गया पति निशब्द हो गया , जो जी पास में हंस रहे सब एकदम से चुप हो गए इस पूरी शांति के बीच एक महिला सामने आई। वीमहिला उस पत्नी की ही सहली थी पति का नाम राज और पत्नी का नाम रिया धा सहिली जे Reya का हाथ पकड़ा और एकबोर्ड के पास लेकर गयी। और पैन मार्कर हाथ में दे दिया । Reya ने Friend से पूछा ये क्या है और मुझे इधर क्यों लेकर आई ही मुझे कुछ लिखना है क्या ? सहेली ने जवाब दिया , हाँ एक काम करो तुम कोई भी 15 ऐसे नाम लिखी जो तुम्हारे सबसे करीब है , रिया ने नाम लिखने शुरू किए। भाता पिता , सास ससुर , पति , बेटे , अन्य रिश्तेदार और कुछ खास दोस्तों के नाम लिख दिए , अब सहेली बोली कि इनमें से 5 ऐसे नाम काट दो। ये सोचकर कि ये लोग तुम्हारे जिंदगी से हमेशा के लिए चले गए , रिया ने दोस्तों के नाम हटा दिए हटाते हटाते उसके माथे पर चिंता की लकीर भी थी। लेकिन उसने ज्यादा नहीं सोचा , इस बार सहेली बोली की ठीक है अब एक काम करी 4 नाम और हटा दी , पूरा माहौल बदल गया , सबके चेहरों पर टेंशन। कि आखिर ये हो क्या रहा है , रिया ने रिश्तेदारों के नाम हटा दिए , अब बचे सिर्फ माता पिता सास ससुर पति और बेटा , सबकी नजरें बोर्ड पर कि आगे क्या होने वाला है। अब रिया से कहा गया कि ठीक है अब तुम दो नाम और हटा दो , इस पर रिया को दिल में घबराहट हुई कि अब किसका नाम हटा सकती हूँ क्योंकि सब अपने हैं।
लेकिन सहेली के कहने पर दो नाम हटाने थे , तो भावुक चेहरे और माथे पर पसीने के साथ उसने सास और ससुर का नाम हटा दिया और बोली कि उन माँ बाप का नाम। मैं नहीं हटा सकती जिन्होंने मुझे जन्म दिया है , प्लीज मुझे माफ करना राज , राज ये सब देख रहा था लेकिन कुछ नहीं बोला , आगे सहेली बोली। कि अब बचे माता पिता पति और बेटा , अब एक काम को दो और नाम हटा दो , रिया ने रोना शुरू कर दिया कि एनिवर्सरी का दिन है और ये सब क्या करवाया जा रहा है। लेकिन सहेली बोली नाम हटाने पड़ेंगे , बोर्ड की तरफ देखा दिल जोर जोर से धड़कने लगा ये सोचकर कि ऐसे कैसे किसी का नाम अब काट सकती हूँ। लेकिन आँखों में आंसुओं के साथ दिल पर पत्थर रख कर उसने अपने माता पिता का नाम हटा दिया , और बोली कि मुझे भगवान कभी माफ नहीं करेंगे। सहेली बोली रिया रोना बंद करो उठो , राज भी थोडा भावुक हो चुका था बाकी सब लोग निशब्द , अब सहेली बोली बोर्ड पर पति और बेटा है। दोनों में से किसी एक को चुनना होगा तुम्हें , रिया यदि इन दोनों में से एक का नाम हटाना हो तो वो कौन होगा ,
रिया की आँखों से आंसू बह रहे हैं। कि प्लीज ये सब बंद करो , लेकिन सहेली नहीं मानी और बोली उठो रिया और एक नाम हटाओ , 15 मिनट सोचने के बाद रिया ने आँखों में आँसूओ के साथ अपने बेटे का नाम मिटादीया दिया , राज देखता रह गया , सब लोग shock हो गए कि Reya तुमने ये क्या कर दिया , एक Mom अपने बच्चे का नाम कैसे मिटा सकती है ? आप भी यही सोच रहे होंगे , तब सहेली ने रिया से पूछा कि ऐसा क्यों किया ? एक Mom होकर अपने बेटे को तुकटा दिया और पति को चुन लिया , ऐसा क्यों किया तुमने ? तो रिया बोली कि माता पिता सास ससुर आज नहीं तो कल भगवान के पास चले जाएंगे क्योंकि वो सब बड़े हैं और कुदरत का नियम है जो आया है उसे जाना ही है। और बेटा शायद अपनी शादी के बाद मुझसे अलग हो जाएगा , हो सकता है मुझे आश्रम भेज दें , हो सकता है मेरी सेवा करें या ऐसा भी हो सकता है कि मुझे घर से निकाल दें क्योंकि आज कल की जनरेशन का क्या भरोसा , रोते रोते Raj के पास गयी और बोली कि इन सबके सामने Raj जो मेरा Hasbend/स्वामी है।
मेरा पति मुझे कभी नहीं छोड़ेगा और आखरी सांस तक मेरा साथ देगा और मेरी रक्षा करेगा मेरी देखभाल करेंगा , मेरी हर जरूरत वही पूरी करता है , मेरी हर जिद्द भी वही पूरी करता है। राज की आँखों से कब आंसू गिरने लगे उसे पता ही नहीं चला पूरा माहौल बदल गया , जितने भी लोग उधर मौजूद थे सबरीने लगे सहली बोली कि जिस पति से इतनी उम्मीदें हैं उसी पति की औकात की बात तुमने सबके सामने की रिया जोर सेरी पड़ी और राज से माफी मांगी , राज ने धी रिया से माफी मांगी। उस दिन दोनों को एक दूसरे की कीमत का एहसास हुआ , ऐसी एनिवर्सरी द्यायन पहले किसी ने नहीं मनाई होगी सहेली ने रिया को सही रास्ता दिखाया और शायद एक परिवार की ये सिखाया कि परिवार क्या होता है बाकी सब तो सिर्फ उनके झगड़े का इंतजार कर रहे थे।
जब आप खुद को कामयाब बनाते है।
जब आप खुद को कामयाब बनाने लग जाते हैं तब दुनिया आपको खोजने लगते है। जिस दिन आपने ये फिक्र करना छोड़ दी की लोग आपके बारे में किस प्रकार का विचार रखते हैं। समझो उस वक्त से आपने जिंदगी का मजा लेना शुरू कर दिया। ना तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे ना तो इतने मीठे बनो की कोई निगल जाए। रब से जब भी मांगो तो रब को ही माँगो क्यूंकि जब रब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा। कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारें में क्या सोचते हैं फर्क तो इससे पड़ता है की आप अपने बारें में क्या सोचते हैं।
अगर आज Earning से ज्यादा Hard work करते हो तो बहुत जल्द Hard work से ज्यादा Earning करोगे। जो बदलता है वो आगे बढ़ता है। मैं झुक तो जाऊं मसला आसान हो जाएगा But इससे मेरे character का बड़ा क्षति हो जाएगा। World🌍 पल पल Color बदलती है और लोग पूछते हैं कि होली कब है। जो दूसरों के ज़िन्दगी पे मुस्कान देखना चाहता है खुद उनकी मुस्कान कभी नहीं छीनता। हार एक सबक है जो खुद को सुधारने का मौका देती है।
अच्छा व्यक्ति मतलबी नहीं होता बस दूर हो जाता है , उन लोगों से जिन्होनेे उसकी किमत नहीं जानता। सब कुछ Easy होता है जब आप Busy होते हैं कुछ भी Easy नहीं होता जब आप Lasy होते हैं। Life में जो भी हम चाहते हैं वो Easy तरीके से नही मिलता जो But ज़िन्दगी का एक सच्चई ये भी है जो हम चाहते हैं वो आसान नहीं होता। कुछ ऐसा Work करो की आपके माता पिता अपनी दुआ में कहें आये खुदा हमें हर जनम में ऐसी ही संतान देना। कभी भी किसी का Dill ना दुखाएं क्यूंकि ऐसा ही एक Dill आपके पास भी हैं।
इस Topic को पढ़ने के लिए नीचे Click करें। 👇
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें