Motivational quotes for success
लोग जब आपके साथ छल करते हैं ये ही दर्द एक दिन आपको बदल देते हैं। भरोसा कोई एक तोड़ता है और नफरत सबसे होने लगती है। कुछ लोग इतनी ज़हरीली प्रजाति के होते हैं कि जिनके बोलने से पहले ही हमें ये पता होता है कि ये ज़हर ही उगलेंगे। होंसला होना चाहिए बस ज़िन्दगी तो कहीं से भी शुरू की जा सकती है।
सीधे इंसान को कभी धोखा मत देना। क्यूँकी सीधे इंसान का जवाब ऊपर वाला अपने तरीके से देता है। एक दिन ये दर्द आपको हर दर्द सहना सीखा देगा। टैलेंट तो ज़्यादातर लोगों में होता है लेकिन हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है। और ज़िन्दगी में वे ही लोग आगे बढ़ पाते हैं जिनमे हिम्मत होती है। आपका मन आपका औजार है इसके मालिक बनना सीखो गुलाम बनना नहीं।
मेरे होने का असर तुम पर मेरे ना होने के बाद दिखेगा। आप अपने राज़ किसी को मत बताओ क्यूँकी अगर आप अपने राज़ ख़ुद नहीं छुपा सकते। तो आप दूसरों से कैसे उम्मीद करते हो कि दूसरा आपके राज़ को छूपाएगा। ये आदत आपको एक दिन बर्बाद कर देगी।
मुझे फुर्सत कहाँ की मौसम सुहाना देखू तेरी यादों से निकलूं तब तो ज़माना देखू। अगर ज़िन्दगी में कुछ नया पाना चाहते हो तो कुछ पुराना छोड़ना ही पड़ेगा। मुझे मंजूर थे वक़्त के सब सितम मगर तुमसे मिलके बिछड़ जाना ये सज़ा सबसे ज्यादा लगी। माँ और पेड़ ईन दोनों के आंचल में छांव है कृपया इनका सम्मान करना सीखो।
अरे नब्ज क्या खाक बोलेगी जो दिल पे गुजरी है वो दिल ही जानता है। खतरनाक लोग पहले अपनापन दिखाते हैं। फिर जब हम उनपे हद से ज़्यादा भरोसा कर लेते हैं। तो फिर वो अपनी औकात दिखा देते हैं। अक्सर बहुत देर हो जाती है झूठे लोगों को पहचानने में Open और Close दोनों विरोधी शब्द हैं लेकिन कितनी मज़े की बात है कि हमारा मन open उसीके सामने होता है जो हमारे दिल के बहुत close होता है।
किसी भी इंसान की सहनशीलता उसी धागे की तरह होती है एक खिंचे एक ज़रूरत से ज़्यादा खिंच जाने पे उसका टूटना पक्का हो जाता है। कभी कभी ज़िन्दगी में कुछ सख्त फैसले लेने पढ़ते हैं और वही फैसले आपकी पूरी जिंदगी को बदल देते हैं। जिसे कोई नहीं सुधार पाता उसे एक दिन कुदरत का डंडा सुधारता है। बैठ कर खामोश अब हम तुम्हें आज़माएंगे देखते हैं अब हम तुम्हें कब याद आयेंगे। है बहुत अँधियारा अब सूरज निकलना चाहिए जिस तरह से भी हो ये मौसम अब बदलना चाहिए।
कभी अपने आप पे कभी Situation पे आँसू 😢 आया जब बात निकली तो हर बात पे आँसू 😭आया। बड़ती हुई समय Life को शांति की तरफ ले जाती है। अपने आप को दुर्बल समझना इस World🌍 का सबसे बड़ा गुनाह है। एक वक़्त के बाद हर कोई गैर हो जाता है , उम्र भर किसी को अपना समझना बस आपका वहम होता है। अगर आप के पास रुपया नही है तो दुनिया तो नहीं घूम सकते लेकिन ऐसा वक्त ने सारी दुनिया की सच्चाई दिखा देती है।
बताओ तो जरा कैसे निकालता है जनाज़ा उनका जो लोग अंदर से अपने आप को समाप्त कर लेते हैं। ये Dill💕 का दर्द💔 आंखों 👀 से बयां होता है , ज़रूरी नहीं की हर ज़ख़्म का निशाँ होता है। ज़िन्दगी में अगर खुश रहना हो तो दूसरों की बकवास को अनदेखा करना छोड़ दो। इंतजार की हद भी अजीब होती है ना दरवाज़ा बंद होता है और ना आंखें बंद होती हैं। चमत्कार सिर्फ उन्हीं के साथ होते हैं जिनके मन में विश्वास भरा होता है।
माँ बाप के तो सभी लाडले होते हैं हमसफर का लाडला होना नसीब की बात होती है। कमियाँ भले ही हजारों हो तुम में लेकिन खुद पर विश्वास रखो कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया जब बात निकली तो हर बात पे रोना आया। बड़ती हुई समझ ज़िन्दगी को मौन की तरफ ले जाती है। खुद को बेबस समझना इस दुनिया🌍 का सबसे बड़ा गुनाह है। एक जमाना के बाद हर कोई पराया हो जाता है , उम्र भर किसी को अपना समझना बस आपका ग़लतफ़हमी है।
ज़िन्दगी में अगर खुश रहना हो तो दूसरों की बकवास को अनदेखा करना छोड़ दो। इंतजार की हद भी अजीब होती है ना दरवाज़ा बंद होता है और ना आंखें बंद होती हैं। चमत्कार सिर्फ उन्हीं के साथ होते हैं जिनके मन में विश्वास भरा होता है। माँ बाप के तो सभी लाडले होते हैं हमसफर का लाडला होना नसीब की बात होती है। कमियाँ भले ही हजारों हो तुम में लेकिन खुद पर विश्वास रखो की तुम सबसे बेहतर करने का हुनर रखते हों। इंसान को अपनी औकात का पता तब चलता है।
जब उसे वहाँ से ठोकर मिलती है।
जहां उसे सबसे ज़्यादा भरोसा होता है। अगर दूरियों से फर्क नहीं पड़े तो समझ लेना बहुत नजदीक हो तुम अगर भय को नष्ट ना किया तो वो आपके मानसिक बल को नष्ट करके रख देगा ये ज़िन्दगी है दोस्तों किसी के घर आज नयी कार आयी है और किसी के घर माँ की दवा उधार आयी है। लोग करीब बहुत हैं पर कुछ दूरियों के साथ लोग साथ जी तो रहे हैं पर मजबूरियों के साथ बिखर कर रह गया वजूद मेरा मैं तो समझा था इश्क़ संवार देगा मुझे।
जो इंसान अपना रिश्ता बचाने के लिए हाथ तक जोड़ दे उसकी मोहब्बत कभी झूठी नहीं हो सकती। सफलता/success आपसे 5 चीज़े माँगती है मेहनत , बलिदान , संघर्ष , सब्र और खुद पर विश्वास सब्र इतना रखो की इश्क बेहूदा ना बने खुदा महबूब बन जाए पर महबूब ख़ुदा ना बने। आज आप जी जान लगाकर मेहनत कर लो ताकि कल आपको ये ना एहसास हो कि काश मैंने थोड़ी और परिश्रम की होती।
असलियत मे समझ तो ली है तेरी दुनिया🌍 को ऐ रब but फिर भी Dill💕को बहला रहे हैं। कुछ भी ना मिले उस शख्स से तो भी चलेगा बस मेरा होना उसमे झलकना चाहिए। सपना तो कुछ और ही देखा था मगर ज़िन्दगी ने कुछ और ही दिखा दिया। तोहफ़े में मुझे सिर्फ वक़्त ही पसंद है और इतना महँगा तोहफा आज कल कौन देता है भला।
Candle को भी Last में ही पता चलता है कि उसे उस सूत ने ही अन्त किया जिसे वो heart💕 में छुपाए रखती थीं। अकेले चलने वाले घमंडी नहीं होते वो वास्तव में हर काम में अकेले ही काफी होते हैं। क्यूँ ना बेफ़िक्र होकर जिया जाए अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए। किसी को चाहना बहुत आसान होता है लेकिन किसी को चाहते रहना बहुत मुश्किल होता है। ज़िन्दगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।
अजीब दुनिया है यहां हर शख्स खुश रहने के लिए परेशान लगा पड़ा है। बस निभाने की इच्छा होनी चाहिए रिश्ते का नाम हो या ना हो लेकिन खूबसूरती बनी रहती है। मैं स्वार्थी नहीं हूँ जो साथ रहने वाले के साथ छल करू बस मुझे जानना सब के बस की बात नहीं है। सुनने👂 वाला तो बहुत मिलेंगे लेकिन जानने वाला बहुत मुश्किल से मिलता है। जो व्यक्ति चतुर बनकर दूसरों के दिल और जज्बातों से खेलते हैं यकीन मानो दोस्त एक दिन एसा जरूर आएगा जब वो ख़ुद खिलौना बनकर रह जाएगा हैं।
मैंने खुद अपना भी साथ छोड़ा है मुझे जब जब भी पुकारा गया है। ज़िन्दगी जीने के लिए मिली थी और हमने तुझे सोचने में गुजार दी। कुछ लोग मुझे ग़लत समझते हैं पर मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता। क्यूँकी उनके साथ अच्छा बनने के लिए मैंने अपना बहुत कुछ गवां दिया है। ऐ आए वक्त अगर तूने तकलीफ देने की ज़िद ठनी है तो जरा ठहर तू अभी मैंने हार कहाँ मानी है।
Farind please like share and comment
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें