हिन्दी इंग्लिश सुविचार

 

हिन्दी इंग्लिश सुविचार

Auto translation bay google translate


 इतना सस्ता मत बनाओ अपने आप को के कोइ भी इंसान आप का इस्तेमाल कर के छोड़ दे।  बल की खुद को इतना कीमती बनाओ के कोई भी आप को पा के खोना नही चाहे।

 यह दुनिया की सोच है की वह आप के बारे में किया सोचते है। पर यह आप की सोच है के आप आपने बारे मे किया सोचते हैं।

 जो लोग कहते है ना अकसर पैसे की वजह से दोस्ती टुट जाती है। उन मे डर इतना है न के वह अपने दोस्तों को आजमाना नही चाहता इस दुनिया को ना पैसे चलाते है न रिश्ते चलाते है। अगर इस दुनिया को कोई चलाते है ना तो वह दुनिया के स्वार्थ चलाते है।

• इस दुनिया के रिश्तों का अर्थ ही है  स्वार्थ जो हमेशा अपने का फायदा उठाने की तलाश करते रहते है।

 जितना ज्यादा किसी के लिए उपलब्ध रोहोगे उतनी ही ज्यादा आप की किमत वहाँ पर कम होती जायेगी। जितना ज्यादा आप अपने लिए व्यस्त रह कर अपने रास्ते पर चलोगे न उतने ही ज्यादा लोग एक न एक दिन आप की इज्ज़त जरूर करेंगे।

 सुक्र गुजार हूँ इस स्वार्थ का जो यह स्वार्थ ना होता इस दुनिया में तो यह दुनिया बिखर जाती। एक दूसरे नही जुरपाती जब जरुरत परे तो किसी को याद करना याद करना नही कहलाती बल की एक मतलब कहलाती हैै।

• आज कल हर किसी के काम आना खूबी नही कमजोरी कहलाती है। अकसर सब कुछ जानते हुए भी इसलिए चुप बैठा रहता हूँ की जान कर तो देख लु के कौन कितना नीचे गिर सकता है।

 छोटे थे ना हम तो सब नाम से याद करते थे। अब बड़े हो गए है, ना सब काम से याद करते है। पर जरा इंतजार करना सिख अगर किसी का शोभाव बदल सकते है।  तो आप के दिन भी बदल सकते हैं। 

• इसलिए फिक्र मत कीजिए अगर आप को हमेशा इस तमाल ही करता है या आप को तब ही याद करता है जब उस को आप की जरुरत परती और आप जब उस की जरूरत परे तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर वहाँ से निकल लेता है। तो इसका मतलब है वह कभी आप का था ही नही और आप से केवल इसीलिए जुरा हुआ था।  कयोंकि आप से उस का जरूरतें पुरी हो रही थी

• सोने दो आराम से इस दुनिया को रात को अभी तो आप का रात से ही हिसाब होती है। अभी तो परा है एक पन्ना ज़िन्दगी का आगे तो पुरी किताब बाकी है । 

 इसलिए हमेशा आपका कोइ इस्तेमाल ही करता आया है।  तो धैर्य रखे और अपना काम करते रहीये जो की मालिक सबका एक ही होता है। जो खुदा (भगवान) कहलाता है। लोग कहते है की हम बदल गए पर सच तो यह है कि हम ज़िन्दगी को और दुनिया को समझ गए 

 यह हाल आप का नही है न जाने कितने लोग रात को रो कर के सोते है। और एक नई सुबह  नई मुस्कान के साथ अपनी बची हुई ज़िन्दगी का सुरुआत करते है। 


• अपने आप को किसी के हाथों का मोहरा मत बनने दीजिए  अपने आप को इतना सस्ता मत बनाऐ के दो कौडी के इंसान आप के ज़िन्दगी के साथ खेलने लगे।

 किसी को इतना मोह मत लगाओ के आप को अपनी जागीर समझने लगे जो लोग इतना जलदी आप से चिपकने की कोशिस करते है। चानसेश है के वहां पर कोई स्वार्थ जरूर जुरा होता है।

 जहाँ बहुत घटनये जलदी जलदी हो रही हो ना वहा थोड़ा धीरे धीरे चले और सम्भल कर चलए जिंदगी मे बहुत सारी गिघटों से घीरे होने का मतलब यह नहीं की आप की ज़िन्दगी रंगीन है। और यात्रा में समंदर बुत गहरा होने का यह मतलब नही है के आप के पास पतवार नही है।

 काश मे अपने गमों का वजाना बेच पाता तो आज मेरी भी गिनती सबसे अमीरों मे होती। अगर आप खुश भी हो तो अपने खुशी को दुनिया मे मसहूर मत करना वरना यह दुनिया एक पल में आप को बर्बाद कर देगी। 

• भले ही आप को समझ ने वला कोई न हो इस दुनिया में लेकिन आप को समझाने वाले और गलत समझने वाले हजारों भरे परे हैं इस दुनिया में

• दुनिया के मैलों मे व्यस्त रहने वाले मेरे दोस्त थोड़ा वक्त खुद के लिए भी निकाल लिया करो आप की किसी भी चीज का नुकसान तभी कर सकता है जब उस के पास आप की व चीज हो। 

• इसलिए अपना दिल को सम्भाल कर अपने पास रखें । केवल वह तब तक ही नहीं टूटेगा जब तक वह आप के पास रहेगा । मै यह नहीं कहता के आप इतने खुदगर्ज बन जाओ के केवल अपना फायदा उठाने के लिए दूसरों का नुकसान करो मै आप को यह कहना चाहता हूँ।  की जहाँ तक हो सके खुद का नुकसान रोकना है।

 जहाँ तक हो सके दूसरों की मदद कीजिए लेकिन जहाँ आप का कोई इज्जत नहीं करता वहा जान लुटा ने से अच्छा अपनी ज़िन्दगी पर ध्यान दिया जाए।

 अकसर किया होता है जब आप अपन किसी मुस्किल समय में किसी से हैल्प लेते हो तो आप को यह नही पता होता है। कि उस इनसान के मन मे इसके पीछे किया उद्देश्य है । आप अपने दुखी मन से उससे हैल्प मांगते हो और वह अपने चालाक दिमाग से आप के साथ गेम खेलते रहता है।

 अब एसी मशीन तो है नही के आप इंसान को देख कर बता दो के इस के मन में किया चल रहा है। अगर एसा होता न आप ज़िन्दगी में कभी धोखा नही खाते हमेसा फायदे में रहते लेकिन अफसोस की हम इंसानओ के पास कोई एसा सिस्टम बना ही नहीं खुदा(भगवान) ने, के जिससे हम सामने वाले इंसान से जुड़ने से पहले हम उसे जान सके उसे परख सके।

 पर एक एसा तरीका है जिससे आप हमेशा के लिए किसी से भी धोखा खाने और किसी के द्वारा इसतमाल किये जाने से बच सकते है और वह रास्ता है अकेलेपन का, जिस दिन अकेले पन का ताकत पहचान जावोगे ना उस दिन आप उस ताकत को पहचाना जावोगे जो आप को जिंदगी भर दूसरों पर निर्भर होने से बचायेगा

 आप अपने हर काम को अकेले करने मे सक्षम हो आप अपने लक्ष्य को अकेले हासिल करने मे सक्षम हो जाएंगे जिंदगी जीने का सार अकेले पन मे है । क्योंकि इस दुनिया में हर चीज़ अकेले ही अपने अस्तित्व को बनाये हुए हैं ।

• जिस दिन आप का अस्तित्व केवल आप की वजह से रहेगा उस दिन आप को पहचान हासिल होगी और किसी पर निर्भर नहीं रहोगे । इस दुनिया में आने जाने से लेकर कई बारे काम अकेले करना परता है । कई मुसकिलों के मेलों से अकेले ही लड़ने परते है। इसलिए लिए कहीं भी इसतमाल हो जाने से अपने आप को बचाने का सबसे कारगर तरिका है  कि अकेले पन की ताकत को पहचाना जाए अकेले पन का एकान्त का पालन किया जाये  ।

• अपने सब्दों को नियंत्रित किया जाये अपनी उम्मीदों को नियंत्रित किया जाये और आप के पास आज जो कुछ भी लाइफ मे है । भले ही वह थोड़ा सा हो उस का नाज किया जाए अगर आप ने इतना हासिल कर लिया तो इससे ज्यादा भी हासिल कर लोगे ।

• लोगों के गुच्छों को आप फुट डाल कर तौर सकते हो लेकिन अकेले बन्दे की जो हिम्मत है न वह कोई नहीं तौर सकता जब तक की उस को खुद पर यकीन होता है , जब तक की वह खुद पर निर्भर होता है।  जब तक की उस के फेसला उसका खुद का फेसला होता है जब मन टुटे ना किसी धोके की वजह से या किसी छल कपट की वजह से तो देख ना एक बार जंगल का राजा शेर की तरफ जो किसी जानवर को कभी मुंह नही लगाते और अपना स्वाभिमान बना के रखते हैं। 

• कयोंकि उस को पता है की जब वह दूसरे जानवरों की तरह झुंड में रहना सुरू कर देगा न तो फिर उसके सर पे जंगल का राजा बनने का जो ताज है वह छिन जायेगा

• अपने आप को जीतना अवेल्वल बनाओगे किसी के लिए तो एक चेतावनी हमेशा याद रखना कि आप अपने आप को एक्सपोस कर रहे हो हर्ट हो जाने के लिए आप अगले को मौका दे रहे हो के आए और आप के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा कर अपना फायदा उठाये और अपना असली रंग दिखाये

• भला उतना ही कीजिए जितना की आप को रिटर्न भला नही मिले। जिस दिन आप अपना सेल्फ रिस्पेक्ट मेनटेंट करना सुरू कर दो उसी दिन दुनिया का रंग चेंज होना सुरू हो जाएंगे क्योंकि लोग आप की सेल्फ रिस्पेक्ट पर खेल कर खुद के लिए बहुत कुछ कर जाते है। और आप लास्ट मे ऐसे ही बैठे बैठे सोचते रहते हो  भाई मेरे साथ तो गलत हो गया।

• वह लोग किया करेंगे उलटा आप को ही उलटा सीधा बोलने की कोशिश करेंगे आप के बारे मे उलटा सीधा सोचने की कोशिश करेंगे But आप मे इतनी समझ होगी ना की लोगों का काम है कहना और कहने से कुछ फर्क नही परता तो सच मे आपको किसी का कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।

 लोग वो करते है जो वह करते आये हैं।  और करना चाहते हैं आप को भी अब वही करना चाहिए जो आप करना चाहते हो। फिर लोग आप को कुछ भी करने के लिए बोले और आप खुद ही देखलो जो कल को आप से यही कहते थे ना के आप तो बहुत अच्छे इंसान हो वही इंसान आज सौ बुराईया निकाल देगा खड़े हो के आज आप चाहे कितनी भी मुश्किलों का सामना कर लो लेकिन कोई एक लेवल तक ही मुश्किलें फील होती है।

 फिर उस के बाद तो ऐसे दिन आयेंगे न की बिना मुश्किलों वाली ज़िन्दगी बोरिंग लगने लग जाएगी । इसलिए अगर आप को अकेले होकर काफी मुश्किलें फील हो रहा है  । आप को काफी दिकक्तों का सामना करना पर रहा है  । तो कोई चिंता मत कीजिए क्योंकि ऐसा हमेशा नही रहने वाला

 जितने आँसू आप को निकालने का मन करे निकाल लीजिए लेकिन किसी के सामने नही बल की अकेले मे निकाल लो क्योंकि आप को तो यह भी नहीं पता सामने वाला कही आप के रोने तक का भी फायदा तो नही उठा रहे। 

• एक बात हमेशा याद रखना इस दुनिया में हर किसी की हिम्मत टुट सकता है । पर उस इंसान कि हिम्मत नहीं टुट सकती जो ज़िन्दगी में कभी अकेला बैठ कर आँसू बनाए हो । इसलिए दुनिया के बनावटी साथ और मोह माया के जाल से निकल कर अकेले रहना सीखीए अपना ख्याल रखऐ सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहीऐ और कुछ बढ़ा कर के देश मे आपना नही बल के दुनिया में अपना नाम भी कीजिए ।

ज्य हिन्द ज्य भारत

Please share with next person

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें