
मोटिवेशनल संदेश
रिश्ते की पहचान '
गरीबी मे टुट जाते है वो रिश्ता जो आपका बेहद खास होता है। जब आपके पास पैसा होता है न तब बहुत से लोग आपको पहचानतें हैं। आप के साथ दोस्ती करना चाहते हैं। लेकिन यही पैसा आप से दूर चला जाता है तो ऐसे बहुत सारे लोग जो कल आपके बहुत करीब होते हैं दुःख - सुख जीने मरने की कसम खाते है । वह भी आप से दूर भागने लगते हैं। दोस्तों पैसा कमाना जीवन मे साँस लेने जितना जरुरी हो गया है । व कहते है ना गरीब आदमी के ज्यादा रिश्तेदार नही होते । जब की पैसे वालों के यहाँ दरबार लगते हैं।
दुनिया कैसा दिखता है?
मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहां रंगीन है। वरना भीगी पलकों से तो आएना भी धुंधुली दिखता है। जानते हो दुनिया में एक भी इंसान एसा नही होता है। जिसकी ज़िन्दगी मे कभी दु:ख न आया हो। चाहे दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बात करो या सबसे गरीब आदमी की बात करो, यहाँ तक के साधु संत जो दुनिया की मोह माया छोड़ चुके होते है। उन की जीवन में भी दु:ख तकलीफ आती रहती है। लेकिन कहते हैं के जैसी नजर से आप दुनिया को देखोगे वे सी ही यह दुनिया आप को दिखाई देगी हर हालत मे खुश रहने की कोशिस करो क्योंकि खुशी ही एक एसी चीज है। जो आपको उम्मीद और ताकत देती है। अपने हालात बदलने की
बुड़ाई और अच्छाई कि समझ '
किसी के अंदर हमेशा बुराई तलाश करने वला इंसान उस मक्खी की तरह होते है जो पुरे खूब सुरत जिस्म को छोड़ कर सिर्फ जख्म पर ही बैठते है। दुनिया भर की सारी अच्छी बातों को छोड़ कर सिर्फ और सिर्फ नकारात्मक बातों पर ध्यान देता है। एसा इंसान कभी भी जीवन में कामयाब नही हो पाता याद रखना दोस्तों की हर मुसकिल समय में एक सब्ब होता है। और सिखने वाले लोग इनही मुश्किलों का सामना कर के कामयाब इंसान कहलाता है। तो बुराई तलाश करने वला इंसान से बच के रहो और खुद को एसा कभी भी बन्ने मत दो
संघर्ष की समझ '
जल्दी मिलने वाली चीज ज्यादा दिन तक नहीं चाहती और जो ज्यादा दीन चलती है वह जल्दी नही मिलती भाई हर सफलता की कोई न कोई किमत होती है। बाजार से आप जब एक सुई भी खरीदने जाते हो तो उसका भी कुछ कुछ किमत चुकान पड़ता है। सही बताएं तो सफलता की असली किमत होती है आप के मेहनत और उस मे लगाया गया समय, जितना बड़ा आप सपना देखते है उस सपने को पुरा करने के लिए उतना ही मेहनत और समय देना परता है। बहुत सारे लोग दुनिया में ऐसे भी है। जिन को एक झटके में ही सफलता मिल जाती है। आप कुछ दिन पहले रानु मंडल को देखा होगा के कैसे एक झटके में उन को सफलता मिली और आज व कहाँ है और वहीं अर्जित सीग और सोनु निगम और भी कई लोग हैं जो काफी संघर्ष करके कामयाबी हासिल कि है। और वे लोग कहा है मुझको बताने की जरुरत नहीं। तो दोस्तों याद रखना अपना पहचान बनाने के लिए बहुत सारी मेहनत और बहुत लंबा समय लगता है अपनी पहचान बनाने मे तब जाकर लोग आपको सम्मान देने लगता है।
लोगों की परख '
ज़िन्दगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योंकि बंद परी घरी भी चौबीस घंटे मे दो बार सही समय बताती है। बहुत सारी लोगों को हम अंडर इसटिमेट करते है। उन्हें छोटा समझ कर इग्नोर करते है। लेकिन इनही में से बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जो वक्त आने पर हमारे लिए बहुत बड़े बड़े काम कर जाते हैं। इसीलिए ज़िन्दगी मे किसी को छोटा या कमजोर समझ कर इगनोर मत करना तो दोस्तों मेरे इस बलोग को पढ़ कर आपने जीवन को एक सही राह पे ले कर चलने की कोशिस करो दोस्तों by Friends
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें