जीवन और भविष्य

जीवन और भविष्य


Life न तो भविष्य में है , न ही अतीत में है , Life तो केवल वर्तमान में है ।

सही Time कभी नहीं आता , Time को सही बनाना पड़ता है |

आँख खोलो जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने मंजिल को प्राप्त न कर लो ।

मुहब्बत एक ऐसा अनुभव है । जो इंसान को कभी पराजित होने नहीं देता । और नफ़रत एक ऐसा अनुभव है। जो इंसान को कभी विजय होने नहीं देता |


एक चाह से कुछ नहीं बदलता , एक फैसला से थोड़ा कुछ बदलता है । But एक निर्णय सब कुछ Change कर देता हैं ।

बेहतर वहीं है जिसमे , अटलता हो , obstinacy नहीं बहादुरी हो , शीघ्रता नहीं , हमदर्दी हो weakness नहीं ।

others के द्वारा की गयी mistakes से सीखने की प्रयाश करो क्यूंकि अपने ऊपर Experiment करके सीखने में , तुम्हारी उम्र कम पड़ जाएगी ।


इंसान खुद God तक नहीं पहुँचता है बल्कि जब वह तैयार होता है तो God ख़ुद उसके पास आ जाते हैं ।

सच्चाई और अच्छी की search में पूरी World घूम लें अगर ये आपके अन्दर नहीं हैं तो कही भी नहीं मिलेगी ।

उसकी परवाह करने में कभी देर मत करना जो इस दौर में भी तुम्हे समय देता है ।

Love एक ऐसा experience है । जो व्यक्ति को कभी हारने नहीं देता , और नफ़रत एक ऐसा अनुभव है , जो व्यक्ति को कभी जीतने नहीं देता |


एक चाह से कुछ नहीं changing होता , एक फैसला से थोड़ा कुछ changing होता है , But एक surety सब कुछ बदल देता हैं ।

उत्तम वहीं है जिसमे , स्थिरता हो , जिद्द नहीं वीरता हो , हड़बड़ी नहीं , रहम हो weakness नहीं ।

दूसरों के द्वारा की गयी mistakes से सीखने की प्रयास करो क्यूंकि अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में , तुम्हारी उम्र कम पड़ जाएगी ।

व्यक्ति खुद God तक नहीं पहुँचता है बल्कि जब वह Ready होता है तो God ख़ुद उसके पास आ जाते हैं ।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फडफडाते हैं बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती ।

उसकी कदर करने में कभी देर मत करना जो इस दौर में भी तुम्हे वक्त देता है ।


Mirror में जब भी अपने  Face  को देखो तो - केवल चेहरा मत देखो 💕  Dill का भाव भी देखो और रूह की गंदगी भी देखो ।

दुसरा दिन के लिए सबसे अच्छी preparation यहीं है की आज कुछ ठीक करो ।

एक Time  में एक काम करो और ऐसा करते Time अपनी पूरी प्राण उसमे डाल दो ।

एक बुन्द ही सही , मुझे ऐसी नियत दे GOD ... किसी को प्यासा जो देखलुं तो मीठा पानी का बहता हुआ नदी हो जाऊं

कल की बेचैनी नहीं कल की बेताबी होनी चाहिए

परिश्रम करने से तंगी नहीं रहती , मज़हब करने से गुनाह नहीं रहता और मौन रहने से विवाद नहीं होता

कितनी अजीब सोचने की बात है की रावन को जलाने से पहल व्यक्ति खुद उसे बनाते हैं। और पुजते भी है ।


काम करने वालों की आहमियत समझा करो , उलटा-सिधा बोलने वालों की नहीं

💕 Dill भी Bend चाहिए सजदे में सर के साथ 💕 Dill कहीं , सर कहीं- इस तरह की इबादत अच्छी नहीं लगती। 

🌍 का डर नहीं जो तुझे उड़ने से रोके है , बंद है तु अपने नजरिये के जेल में जो तुझे कुछ करने से रोके रखे है ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें